39 नंबर वार्ड के भाजपा प्रार्थी प्रभात महतो के समर्थन में जितेंद्र तिवारी ने किया डोर टू डोर चुनाव प्रचार
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 39 नंबर वार्ड इलाके में भाजपा प्रत्याशी प्रभात कुमार महतो के समर्थन में भाजपा जिला संयोजक जितेंद्र तिवारी ने डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाया गया। इस मौके पर भाजपा नेता संजय सिंह, प्रदीप कुमार सहित कुछ समर्थक उपस्थित थे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने
छातापाथर वीडियो हॉल, काली पहाड़ी ग्लास फैक्ट्री क्वार्टर सहित इस वार्ड के विभिन्न इलाकों में डोर टू डोर प्रचार किया। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने आने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इनका कहना है कि बीते कई वर्षों से आसनसोल की जनता ने नगर निगम में टीएमसी
और माकपा के शासन को देखा है। इनके राज्य में विकास का क्या हाल है। यह सबको पता है ऐसे में अगर इस वार्ड के साथ-साथ आसनसोल नगर निगम इलाके के लोगों को सही मायनों में विकास चाहिए तो भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी होगी।