वार्ड 25 के कांग्रेस पार्षद मेयर को लिया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 25 नम्बर वार्ड के कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा आज आसनसोल नगर निगम पहुंचे। उन्होंने मेयर विधान उपाध्याय को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उनके साथ कांग्रेस नेता मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद कौसव उपस्थित थे। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में एसएम मुस्तफा ने कहा की जिस तरह से विधान उपाध्याय ने कहा है कि उनके चेंबर के दरवाजे हमेशा सबके लिए खुले रहेंगे। उसका वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि वह हर किसी दरियादिली से प्रेरित होकर आज वह उनसे मिलने आए। कांग्रेस की तरफ से भी निगम के हर विकास कार्य में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में एक ईदगाह में पानी की समस्या को लेकर आज मेयर के साथ चर्चा की गई। साथ ही गारूई नदी के साफ-सफाई को लेकर भी विधान उपाध्याय से चर्चा की गई। साफ-सफाई के बाद गंदगी को नदी की तलहटी से उठाकर बाहर फेंका जाए। क्योंकि अगर सफाई के बाद गंदगी नदी में ही रह जाए तो कोई फायदा नहीं होगा।