तृणमूल कांग्रेस के कर्मी सभा में मंच पर बैठने को लेकर दो गुट आपस में भिड़े
अंडाल । अंडाल ब्लॉक उखड़ा स्थित कम्युनिटी हॉल में तृणमूल कांग्रेस की ओर आयोजित कर्मी सभा में मंच पर बैठने को लेकर तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़े और जमकर हंगामा किया। तृणमूल कांग्रेस उखड़ा अंचल की ओर से कर्मी सभा का आयोजन किया गया था। सभा के शुभारंभ में कार्यक्रम के संचालन करता सभी नेता को मंच पर आने के लिए बारी बारी से बुला रहे थे। उसी दौरान अंडाल ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सुजाता बसु सरकार ने एक दूसरी नेत्री को मंच पर बुलाने को कहा। उसने बुलाने से इंकार कर दिया और कहा कि तालिका पहले से बनी हुई है। इसके बाहर किसी को मंच पर नहीं बुलाया जा सकता है। इसी बात को लेकर अंडाल ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सुजाता बसु सरकार एवं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पंचायत सदस्य सोरेन सहगल के बीच तर्क वितर्क शुरू हुआ। तर्क भीतर शुरू होते ही एक दूसरे के समर्थक भी आपस में भिड़ गए और जमकर बवाल किया। इस विषय में कार्यक्रम संचालन करता एवं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता सह पंचायत सदस्य सोरेन सहगल ने कहां की तालिका पहले से बनी हुई थी की किसको किसको मंच पर बुलाया जाए। लेकिन अंडाल ब्लाक महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष जबरन किसी को मंच पर बुलाने को कह रही थी। इस बात से हम ने इंकार कर दिया। जिसके लिए वह उनका हाथ दिखा कर मारने की धमकी दे रही थी। उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके लिए के उनके समर्थक गुस्सा में आ गए। इस विषय में अंडाल ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सुजाता बसु सरकार ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। मैंने उनके साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया है और न ही मारने के लिए हाथ उठाया है। मेरे ऊपर गलत इल्जाम लगाया जा रहा है। इस विषय में अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कालू बरन मंडल ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस में इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई गलती किया है इसके लिए पार्टी कार्रवाई करेगी। पार्टी के उच्च नेतृत्व ने पहले से ही सब को आगाह किया है। सभा में अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कालू बरन मंडल, जिला परिषद के सदस्य विष्णु देव नोनिया, युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल आदि उपस्थित थे।