कलयुग में भी है भगवान का अस्तित्व – सीके रेशमा रामकृष्णन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 23 नंबर वार्ड अंतर्गत चांदमारी श्रीनगर शिव मंदिर में नंदी बाबा द्वारा दूध और पानी पीए जाने की खबर फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। घटना की जानकारी पाकर वार्ड की पार्षद सीके रेशमा रामकृष्णन भी मंदिर पहुंची। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने ने कहा कि बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मंदिर में पूजा करने आई थी। यह महिलाएं भगवान से रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का समापन चाह रही थी। इनमें से कुछ महिलाओं ने नंदी बाबा को पानी और दूध पिलाया तो नंदी बाबा ने पानी और दूध ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी एक दो नहीं चार बार नंदी बाबा को दूध और पानी पिलाया तो नंदी बाबा ने उनके हाथ से भी दूध और पानी ग्रहण किया। सी के रेश्मा ने कहा कि भले यह कलियुग है। लेकिन उनका विश्वास है कि आज भी भगवान है और यह भगवान का यह चमत्कार है कि वह नंदी बाबा से दूध और पानी ग्रहण करवा रहे है। उन्होंने कहा कि इससे यह संदेश जाता है कि भगवान पर्यावरण को कलुष मुक्त करने और विश्व में शांति स्थापित करने के लिए पूरी मानव जाति को तत्पर होने के लिए बोल रहे है। उन्होंने बताया कि आज की घटना ने उनके मन में एक बार फिर से विश्वास पैदा कर दिया कि भगवान सब कुछ ठीक करेंगे और पूरे विश्व में शांति स्थापित करेंगे।