रानीगंज में भाजपा समर्थकों ने मनायी जीत की खुशी
रानीगंज । उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत की खुशी में रानीगंज भाजपा अध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व में विजय जुलुस निकाला गया। इस मौके पर भाजपा समर्थको ने एक दूसरे को अबीर गुलाल से रंग दिया और एक दूसरे को जीत की बधाई दी। इस मौके पर राजेश मंडल ने कहा कि जिनको लगा था कि इन चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी उनको आज उचित जवाब मिल गया। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ द्वारा जिस तरह से माफियाओं के खिलाफ़ कार्यवाई की गई थी उसके बाद उनका नाम बुलडोजर बाबा पड़ गया था। राजेश मंडल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी बुलडोजर बाबा की ज़रूरत है और उनको पूरा विश्वास है कि 2026 में यहां भी भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं पुलिस द्वारा उनके जुलुस को रोकने को लेकर उन्होंने कहा कि यह तो बंगाल पुलिस का नियम बन चुका है कि विरोधियों के हर काम में बाधा उत्पन्न करें। जबकि सत्ता पक्ष टीएमसी आए दिन कानून की धज्जियां उड़ाती है लेकिन सरकार कोई कार्यवाई नहीं करती है। इस मौके पर भाजपा के दर्जनों समर्थक मौजूद थे।