तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर, 26 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 86 नंबर वार्ड स्थित मोहिशिला दुर्गा मंदिर रोड के पास तृणमूल कांग्रेस पार्षद मानस दास के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन नगर निगम के मेयर, विधायक सह तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिधान उपाध्याय ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया। इस मौके पर बिधान उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान महादान होता है, रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता है। वहीं उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक करने के साथ सामाजिक कार्य भी करती है एवं जरूरतमंद लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहती है। इस मौके पर 26 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पार्षद सह बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमिताभ बासु, 41 नंबर वार्ड के पार्षद जीतू सिंह, तृणमूल नेता मनोज हाजरा, मदन मोहन चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।