सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से दो गुरुद्वारे में दिया गया इनवर्टर
आसनसोल । शनिवार के दिन आसनसोल कोर्ट मोड स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां रेलपार राम किशुन डंगाल गुरुद्वारा के साथ श्रीपुर गुरुद्वारा में इनवर्टर न होने के कारण पाठ पूजा में काफी समस्या आ रही थी। इसे देखते हुए सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य आगे आएं और अमृता कौर स्टेट बैंक मैनेजर कार्यरत ने एक इनवर्टर और एक और व्यक्ति ने यहां पर प्रदान किया। कुल मिलाकर 2 इन्वेटर की सेवा की गई। संस्था के सचिव रणजीत सिंह ढोल कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़, चीफ एडवाइजर तरसेम सिंह ने कहा आने वाले दिनों में उनकी संस्था की तरफ से 23 मार्च ब्लड डोनेशन शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी अपर रोड बर्नपुर एवं 14 अप्रैल अमृत संचार का कार्यक्रम दुर्गापुर में होने जा रहा है। सामाजिक कार्यों में हर समय वह लोग तत्पर रहते हैं। गुरु साहब अच्छे कार्यों के लिए उनलोगों से सेवा लेते रहते है। इस कार्यक्रम में हरदेव सिंह, अजित सिंह, जसपाल सिंह, सोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरनाम सिंह, रंजीत सिंह दोल, संतोख सिंह, मिठू सिंह, दारा सिंह, जोडर सिंह, सनी सिंह मुख्यरूप से उपस्थित थे।