अंडाल में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के नाम दीवार लेखन शुरू
अंडाल । तृणमूल कांग्रेस की ओर से आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम फिल्म जगत के सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा की नाम घोषणा की गई है। अंडाल ब्लॉक के सिदुली पांच नंबर में आदिवासियों द्वारा होली के महापर्व को लेकर किए गए कार्यक्रम का उदघाटन करने आए रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी,जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल महिला अध्यक्ष मिनाती हाजरा, अंडाल ब्लॉक तृणमूल महिला समिति की अध्यक्षा सुजाता बसु सरकार ने सिदुली इलाका में आसनसोल लोकसभा के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के लिए दीवाल लेखन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबके हृदय में वास करने वाले सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा को चुना है। इनको पूरा देश हृदय से मानता है। इस बार आसनसोल लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस एक लाख से अधिक वोट से विजय हासिल करेगी। क्योंकि आसनसोल की जनता भली-भांति जानती है कि किसको जिताना है। भारतीय जनता पार्टी विगत विधानसभा चुनाव में पूरे देश के अर्थ सैनिक बल पश्चिम बंगाल में लाया था। लेकिन फायदा क्या हुआ जनता जनार्दन भली-भति भारतीय जनता पार्टी को जान चुकी है। इसलिए पश्चिम बंगाल की जनता इस बार गलती नहीं करेगी। हमारे तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा भारी मतों से विजय होंगे। इस मौके पर उपस्थित पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल महिला अध्यक्ष मिनाती हाजरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह खेला हुआ था। उसी तरह इस बार भी खेला होगा। भारतीय जनता पार्टी हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देखती रह जाएगी। हम लोग चुनाव प्रचार के लिए घर घर जाकर प्रचार करेंगे और आसनसोल लोकसभा के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भारी मतों से जीत हासिल कर आएंगे जिसके लिए शुरुआत हो चुकी है।