फिजियोथैरेपिस्ट पूजन पाल ने माध्यमिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को दे रहे निःशुल्क चिकित्सा
अंडाल । उखड़ा क्षेत्र के जाने-माने फिजियोथैरेपिस्ट पूजन पाल ने माध्यमिक परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को नि:शुल्क सेवा प्रदान किया जा रहा है। परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र छात्राओं को अगर किसी भी प्रकार की शरीर में दर्द एवं मौच आती है तो उसका इलाज उनके द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है एवं दवाई भी निःशुल्क दिया जा रही है। विगत कुछ दिन पहले इतिहास के परीक्षा के पहले ईशा नामक एक छात्रा को पैर में मौच आ गया था। उसे लग रहा था कि वह परीक्षा नहीं दे पाएगी क्योंकि उसको दर्द काफी हो रहा था और वह चल नहीं पा रही थी। लेकिन फिजियोथैरेपी पूजन पाल के कुशल प्रयास से छात्रा कुछ ही समय में ठीक हो गई और वह परीक्षा आराम से दे पा रही है। इस विषय में फिजियोथैरेपिस्ट पूजन पाल ने कहा कि जब से माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई है। वह सभी माधवी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है। कहीं भी किसी प्रकार की शारीरिक दर्द या मौच आता है तो वह उनके घर तक पहुंच कर नि:शुल्क सेवा प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दवाई का खर्च नहीं लगेगा वह भी नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाएगी।