लोकसभा उपचुनाव को जितने के लिए टीएमसी की तैयारी शुरू
बराबानी । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इसे लेकर सत्तापक्ष टीएमसी की तरफ से सभी तैयारियां शुरू हो चुकी है। पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय इस संदर्भ में पत्रकारों को कुछ अहम जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को होने वाले चुनाव के मद्देनजर टीएमसी आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में सभी प्रकार की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों को बुलाकर एक बैठक की गई है। इस बैठक के दौरान दीवार लेखन के साथ-साथ प्रचार के विभिन्न तौर तरीकों पर विचार विमर्श किया गया और किस तरह से लोकसभा सीट पर टीएमसी की जीत सुनिश्चित की जाए इसकी रूपरेखा तैयार की गई। वहीं उन्होंने कहा नगर निगम चुनाव के दौरान टीएमसी के बागी नेताओं को वापस लेने पर अभी कोई विचार नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि टीएमसी के जो कार्य करता है उनको वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन नेताओं पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।