76 नंबर वार्ड के पार्षद बबीता दास के नेतृत्व में शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में दीवार लेखन
बर्नपुर । आगामी लोकसभा उपचुनाव के लिए टीएमसी की तरफ से पूर्व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा को प्रत्याशी बनाया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल ट्वीट कर इसकी घोषणा की थी। इसके बाद से शिल्पांचल के टीएमसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम के 76 नंबर वार्ड से टीएमसी पार्षद बबीता दास के नेतृत्व में शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में दीवार लेखन का कार्य शुरू किया गया। इस संदर्भ में बबीता दास ने कहा कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा एक कद्दावर नेता है और उनको पूरी उम्मीद है कि इस बार आसनसोल से 44 साल का रिकॉर्ड टूटेगा और पहली बार आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी का कब्जा होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो रही है। साथी बेरोजगारी चरम पर है। इससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। यही वजह है कि उनको पूरा विश्वास है कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी को भारी मतों से विजय मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाया है इससे जनता समझ चुकी है कि उनका असली विकास कौन कर सकता है। इस मौके पर बबीता दास के अलावा वार्ड प्रेसिडेंट राजेश सिंह, 76 नंबर वार्ड के टीएमसी यूथ प्रेसिडेंट के प्रेसिडेंट राजीव सिंह, सुमित पाल, अमित भगत, संतोष सिंह, तारक चक्रवर्ती, विवेक गौड़ आदि उपस्थित थे।