आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक ने सीतारामपुर यार्ड एवं स्टेशन का किया निरीक्षण
आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने मंगलवार को आसनसोल मंडल के सीतारामपुर यार्ड एवं स्टेशन का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने सितारामपुर स्टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र, यात्री सुख-सुविधा संबंधी कार्य का निरीक्षण किया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक फूड स्टॉलों / कैन्टीन का दौरा किया, जहां उन्होंने बर्तनों की साफ-सफाई, भोजन की दर, लाइसेंस आदि का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने उच्च श्रेणी व दूसरी श्रेणी के प्रतीक्षालयों, वीआइपी लाउंज, रेलवे सुरक्षा बल बैरक और स्टेशन मास्टर कार्यालय का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक आशोधन/परिवर्तन आदि का अनुदेश दिया।
इस निरीक्षण कड़ी में श्री शर्मा ने सितारामपुर रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम (आरआरआइ), हम्प यार्ड, यार्ड मास्टर कार्यालय और प्रस्तावित गुड्स शेड कार्य का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। इसके बाद वापस आसनसोल पहुंचने पर उन्होंने आसनसोल गुड्स शेड का भी निरीक्षण किया तथा प्रदूषण निवारण के
साथ-साथ लोडिंग/अनलोडिंग के समय में कमी लाने का निदेश दिया। इस मौके पर कौशलेंद्र कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय), एस.बी. सिंह/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, एस. चक्रबर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, ए.के. पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, ए. कुमार/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य, अन्य अधिकारीगण एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण मंडल रेल प्रबंधक के इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उनके साथ मौजूद थे।