बर्णवाल महिला समिति की ओर से किया गया होली मिलन समारोह, चेयरमैन को किया गया सम्मानित
आसनसोल । निगम के 44 नम्बर वार्ड स्थित गौर मंडल रोड स्थित बर्णवाल धर्मशाला में बर्णवाल महिला समिति की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी को गुलदस्ता देकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम के चेयरमैन सह वार्ड के पार्षद अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि समाज की ओर से जो सम्मान दिया गया। उसे लग रहा है कि वह समाज के ही सदस्य है। उन्होंने समाज के सामाजिक कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि सामाज की महिला समिति आसनसोल के विकास के लिए आसनसोल को नई दिशा दिखाएगी। इस मौके पर दयानंद बर्णवाल, विजय बर्णवाल(टिबलु), राजकुमार बर्णवाल, महिला समिति के अध्यक्ष शिला बर्णवाल, नमिता बर्णवाल, रेणु बर्णवाल, सुनीता बर्णवाल, नीतू बर्णवाल सहित अन्य मौजूद थे।