अभिनव ने किया आसनसोल का नाम रौशन
आसनसोल । आसनसोल के अभिनव साव ने मध्य प्रदेश के भोपाल में चल रहे राष्ट्रीय निशानेबाजी टीम के ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए 8 मार्च से भोपाल में ट्रायल चल रहें हैं। इनमें पुरुषों के ट्रायल वन में अभिनव ने 631.2 अंक हासिल किए जबकि ओलंपिक रिकार्ड 630.2 का है। पुरुष विभाग में दिल्ली के पार्थ मखीजा पहले, अभिनव साव दूसरे और सेना के संदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं युवाओं के विभाग में ट्रायल वन में उत्तर प्रदेश के पीयूष शर्मा को स्वर्ण, झारखंड के श्रीश आदित्य को रजत और अभिनव साव को कांस्य पदक मिला। अभिनव दूसरे ट्रायल में हिस्सा नहीं ले पाए क्यूंकि उनको वापसी की ट्रेन पकड़नी थी। अभिनव ने पहले सलेक्शन ट्रायल में 631.2 जबकि दुसरे सिलेक्शन ट्रायल में 628.3 अंक हासिल किए। उनकी इस सफलता पर उनके परिवार के साथ साथ आसनसोल में उनके जानने वाले भी बेहद खुश हैं।