अग्निमित्रा पाल आसनसोल की है इसका क्या प्रमाण है, वह तो खुद विधानसभा चुनाव से पहले आसनसोल आई – विधान उपाध्याय
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने सभी पार्टी कर्मियों से लोकसभा उपचुनाव के लिए जी तोड़ मेहनत करने की अपील की
आसनसोल । आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग स्थित शुभम मैरेज हॉल में तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी की ओर से लोकसभा उपचुनाव को लेकर कर्मी सभा की गई। कर्मी सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधान उपाध्याय ने कहा कि 12 अप्रैल को लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी भारी मतों से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले कब क्या हुआ है। उसके कोई मायने नहीं है, लेकिन बीते विधानसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि आसनसोल की जनता अब पूरी तरह से टीएमसी के साथ है। हाल ही में अग्निमित्रा पाल ने एक बयान दिया था कि आसनसोल की जनता अपने घर की बेटी को ही सांसद के रूप में चाहती है। इस पर विधान उपाध्याय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल अपनी बेटी को चाहता है। सबसे पहली बात कि अग्निमित्रा पाल आसनसोल की है इसका क्या प्रमाण है। वह तो खुद विधानसभा चुनाव से पहले आसनसोल आई थी। दूसरी बात राजनीतिक कद में ममता बनर्जी और अग्निमित्रा पाल की कोई तुलना नहीं हो सकती। वहीं उन्होंने आसनसोल नगर निगम में जीतने वाले सभी 91 टीएमसी पार्षदों, पंचायत सदस्यों, ब्लॉक अध्यक्षों सहित पार्टी के सभी कर्मियों को एकजुट होकर आने वाले लोकसभा उपचुनाव में जी तोड़ मेहनत करने का आव्हान किया। ताकि इन चुनावों में एक नई इबारत लिखी जा सके और पहली बार आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी का कब्जा हो सके।