रोड शो पर ज्यादा जोर दिया जाएगा – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आगामी 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सभी पार्टियों की तरफ से जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में रविवार आसनसोल के कल्याणपुर इलाका स्थित शुभम मैरेज हॉल में टीएमसी की ओर से कर्मी सभा का आयोजन किया गया। यहां टीएमसी कर्मियों को संबोधित करते हुए राज्य कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कहा कि 12 अप्रैल को मतदान होगा इससे पहले चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा समय नहीं है।उन्होंने कहा कि आज ही टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल आ रहे है। कल अपना नामांकन भरेंगे और परसों से जोर शोर से प्रचार शुरू हो जाएगा। उन्होंने ने कहा कि प्रचार के लिए इस महीने के 10 दिन और अगले महीने के 9 दिन हैं इन 19 दिनों में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के साथ विधानसभा इलाकों में प्रचार करना काफी मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि टीएमसी की तरफ से इस बार प्रचार में रोड शो पर ज्यादा जोर दिया जाएगा क्योंकि इस बार प्रचार के लिए हाथ में ज्यादा समय नहीं है। ऐसे में अगर हर विधानसभा क्षेत्र में सभा करने का फैसला लिया गया। समय हाथ में नहीं है शत्रुघ्न सिन्हा की बात करते हुए उन्होनें कहा कि के सांसद, केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और सबसे बड़ी बात है कि वह हक की बात करने से नहीं चूकते। उन्होंने कहा कि कल शत्रुघ्न सिन्हा एक साक्षात्कार दे रहे थे। वहां उन्होंने बांग्ला भाषा का भी प्रयोग किया इससे साफ जाहिर होता है कि वह आसनसोल और बंगाल को लेकर कितने संजीदा है। मलय घटक ने कहा कि आसनसोल में लोकसभा उपचुनाव के तारीख की घोषणा होते ही 1 दिन के अंदर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम घोषित कर दिया। इसके साथ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर आसनसोल के राष्ट्रीय संसाधनों के रेल सेल आदि को निजी हाथों में सौंपने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया।