Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कोलकाता से बिहार जा रही बस से मिले भारी मात्रा में देसी बम

कुल्टी । कोलकाता बाबू घाट से बिहार गया जा रही महारानी एक्सप्रेस बीआर 2 एच 5211 यात्री बस में बम होने की सूचना मिलने पर पानागढ़ आर्मी इंटेलिजेंस ने बस का पीछा कर कुल्टी थाना की मदद से डिबुदिहि चौक के पास दो नंबर हाईवे से बस की तलाशी लेकर बस से भारी मात्रा में देशी बम बरामद किया है। इसके बाद बस के चालक खलासी और कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पानागढ़ आर्मी इंटेलिजेंस सूत्रों से के अनुसार बस में काले रंग के बैग में देशी बम छिपाकर रखा हुआ था और इसे बिहार भेजने की तैयारी थी। बम वाले बैग में एक पर्ची भी मिला है, जिसमें बम किसके पास भेजा जा रहा था उसका नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही बमों का रेट भी लिखा हुआ है। पानागढ़ आर्मी इंटेलिजेंस बुदबुद और कांकसा थाना क्षेत्र में बस को पुलिस की मदद से पकड़ने की कोशिश की लेकिन बस चालक बस को भगाता रहा। बस के पीछे-पीछे ही पानागढ़ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने पीछा करते हुए कुल्टी थाना को सूचना दे दी। ऐसे में कुल्टी पुलिस डिबुदिहि मोड़ पर नाका लगाकर बस को रोका। बस के वहां रुकते ही पानागढ़ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम और पुलिस की टीम ने तलाशी शुरू कर दी। आर्मी इंटेलिजेंस ने बस में छिपाकर रखे हुए बमों को बैग समेत निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस बस में सवार कुल 18 यात्रियों को अन्य बस से रवाना किया गया।। बस के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। कोलकाता से बम किसने और कहां से भेजा पुलिस इन सब बातों की भी पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *