दुर्गापुर में हुआ डाक मेला में बर्नपुर पोस्ट ऑफिस को मिला सर्वश्रेष्ठ पोस्ट ऑफिस का पुरस्कार
दुर्गापुर । दुर्गापुर में हुए डाक मेला में बर्नपुर के मुख्य डाकघर को तीन पुरस्कार मिले। बर्नपुर पोस्ट ऑफिस को सर्वश्रेष्ठ पोस्ट ऑफिस का पुरस्कार मिला। आधार एनरोलमेंट में द्वितीय और गोल्ड बॉन्ड सेल में पहला स्थान मिला।
बर्नपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर कन्हैया लाल शर्मा ने सीनियर सुप्रीटेंडेंट पोस्ट आफिस देवब्रत बोस से यह पुरस्कार ग्रहण किया। आसनसोल पोस्ट आफिस को भी इंश्योरेंस ऑफ इंडिया पोस्ट ऑफिस का पुरस्कार मिला। वहीं शीला चैटर्जी को सबसे ज़्यादा मोबाईल लिंकिंग स्वाति मेरी कश्यप गोल्ड बॉन्ड सेल में द्वितीय पुरस्कार मिला।