आसनसोल के एक होटल के कमरे से फंडे पर लटका युवक का शव बरामद
आसनसोल । आसनसोल के चेलिडंगाल एक निजी होटल के कमरे से गुरुवार रात एक युवक का शव फंदे से लटका पाया गया। इसे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी देते हुए मृत युवक की बहन रूपाली सिंह ने कहा कि वह लोग बर्नपुर के रामबांध क्षेत्र में रहते है। कल रात अचानक आसनसोल साउथ थाना की तरफ से उनको एक फोन आया जिसमें कहा गया कि उनके भाई की हालत खराब है और वह आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती है। उनको जल्द से जल्द जिला अस्पताल आने को कहा गया। रुपाली सिंह ने कहा कि जब वह लोग अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उनके भाई राहुल सिंह का शव मुर्दाघर में रखा हुआ है।रुपाली सिंह ने कहा की पुलिस का कहना है कि उनके भाई किसी लड़की के साथ होटल के
कमरे में आए थे अगर ऐसा ही है तो पुलिस को उस लड़की को भी पकड़ना चाहिए था।लेकिन उस लड़की का कहीं कोई अता पता नहीं है। रुपाली सिंह ने कहा कि होटल में आने वाले हर ग्राहक का आधार कार्ड लिया जाता है लेकिन उनके भाई का आधार कार्ड का कोई रिकार्ड होटल में नहीं है। यहां तक कि सामने जो कैमरा लगा रहता है वह भी नदारद है। उन्होंने कहा कि उनको सिर्फ अपने भाई की मौत का इंसाफ चाहिए। मृतक की मां और उसकी एक और बहन का भी यही कहना है कि अगर राहुल किसी लड़की के साथ होटल के कमरे में आया भी था तो क्या पुलिस वालों को उस लड़की का पता नहीं लगाना चाहिए और बिना घर के लोगों को बताएं पुलिस कैसे राहुल को अस्पताल के मुर्दाघर के ले जा सकती है।