मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, व्यवसाईयों में दहशत
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत में दक्षिण बाजार मस्जिद के सामने बीते शुक्रवार की रात एक मोबाइल की दुकान में चोरी हुई। चोरों ने मोबाइल दुकान के सामने की दीवार को काटकर इस चोरी को अंजाम दिया। दुकान के मालिक ने बताया कि चोर करीब साढ़े तीन लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान सहित मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बार बार हो रही इस तरह की घटनाओं से वह दहशत में हैं। अंडाल थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा बाजार इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।