तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप का समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
जामुड़िया । जामुड़िया के चांदा स्थित नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप का समापन शनिवार को हुआ। बीते 24 मार्च से तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप का शुभारंभ किया गया था। मौके पर सर्वप्रथम शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन सचिन राय ने कहा कि कोरोना काल के कारण बीते 2 सालों से बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे थे और ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी। ऐसे में बच्चे मोबाइल में ही ज्यादा समय बिता रहे थे। चाहे वह पढ़ाई के लिए हो या गेम्स खेलने के लिए। उनको उनकी इस आदत से बाहर निकालने और फिर से मैदान में वापस लाने के लिए आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल प्रबंधन द्वारा इस तरह के एक कैंप के आयोजन का फैसला लिया गया। वहीं मिता राय ने कहा कि कैंप के पहले दिन से ही बच्चे और उनके अभिभावकों के मन में कैंप को लेकर काफी उत्साह था। इस कैंप में 500 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इन बच्चों ने रैपलिंग जिपलाइन, रीवर क्रॉसिंग सहित अन्य एडवेंचर गेम्स में हिस्सा लिया। इस मौके पर इन कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल गौरव राय, स्कूल के प्रिंसिपल राजीव साव, सुब्रत चैटर्जी, उमेश चंद्र जैसवाल, संदीप सिंहा विशेष रूप से उपस्थित थे। यहां स्कूल की। इसके उपरांत विभिन्न एडवेंचर गेम्स में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।