22 ग्राम ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए गए चार तस्करों को भेजा गया जेल
आसनसोल । शिल्पांचल को नशे की चंगुल से मुक्त करने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार इस बार आसनसोल नार्थ थाना पुलिस ने रेलपार इलाका स्थित बाबू तालाब इलाके में छापामारी कर एक ही घर के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में तीन महिला हैं। आरोपियों की पहचान मोहम्मद बाबुजान, रुकसाना खातून, निखत परवीन तथा रिंकी परवीन के रूप में हुई। इनके पास से पुलिस ने 22 ग्राम ड्रग्स बरामद किया। इन सभी आरोपितों को बुधवार को आसनसोल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्थित एडीजे न्यायालय में जज के समक्ष पेश किया गया। उक्त कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए इन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें जेल के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि प्रतिदिन जारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इस गहन छापेमारी अभियान को लेकर शहर में छिपे नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों में हड़कंप मची हुई है।
कुल्टी थाना पुलिस के हाथों एक और गांजा तस्कर गिरफ्तार
आसनसोल । शिल्पांचल को नशे की चंगुल से मुक्त करने के लिए आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने नियामतपुर के इस्को रोड इलाके में छापामारी कर निर्माण हो रहे एक फ्लैट से तकरीबन 21 किलो गांजा के साथ मोहम्मद आसिफ अंसारी, दानिश अंसारी, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद मुस्तिक तथा मोहम्मद तौशिफ अंसारी नामक पांच तस्कर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में इनके गिरोह का एक और सदस्य शमीम अब्दुल को धर दबोचा। पुलिस ने उसे बुधवार को आसनसोल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्थित एडीजे न्यायालय में जज के समक्ष हाजिर किया गया। उक्त कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए इन आरोपितों की जमानत खारिज कर उन्हें जेल के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि प्रतिदिन जारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इस गहन छापेमारी अभियान को लेकर शहर में छिपे नशीली पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों में हड़कंप मची हुई है।
हथियार व कारतूस के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
आसनसोल । जामुड़िया थाना पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग डयूटी के दौरान इलाके में छापामारी कर हथियार के साथ एक आरोपी उत्तम गोराई को धर दबोचा। तलाशी के दौरान इसके पास से पाइपगन तथा जिंदा कारतूस बरामद किये गए। पकड़े गए आरोपित को बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए उस आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते मंगलवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि यह आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा है। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन उसे दबोच लिया।
डकैती योजना बनाने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल साउथ थाना पुलिस ने बीते 29 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा आसनसोल इलाके में डकैती करने की प्लानिंग करते समय पुलिस के पहुंचते ही वहां से फरार होने के मामले में एक फरार आरोपी राजू ठाकुर को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपित की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ज्ञात हो कि उक्त छापामारी में पुलिस ने इसके कई सहयोगियों को धर दबोचा था। पुलिस का दावा है कि यह आरोपी भी उस दौरान फरार हो गया था।