मैथन जलशाय से बड़े पैमाने पर चल रहा कोयले के बदले क्वार्ट्ज पत्थर तस्करी का गोरख धंधा
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के कालिपाथर गांव से सटे मैथन जलाशय से इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध कोयले एंव क्वार्ट्ज पत्थर तस्करी का धंधा चल रहा है, जहां मैथन जलाशय में नावों की सहायता से कोयले को झारखंड भेजा जा रहा है और बदले में सफेद क्वार्ट्ज पत्थरों को लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन कल्याणेश्वरी फांड़ी क्षेत्र स्थित बथानबाड़ी एंव रूपनारायणपुर फाड़ी अन्तर्गत कालीपाथर से मैथन जलाशय मार्ग से नावों द्वारा तस्कर झारखण्ड से क्वार्ज पत्थर की तस्करी धड़ल्ले से कर रहे है एंव बदले में अवैध रूप से कोयले को नावों द्वारा झारखंड भेज रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुशार जामताड़ा जिला के जलाशय से सटे क्षेत्र से प्रतिदिन नाव के माध्यम से बथानबाड़ी, डूबापाड़ा एवं कब्रिस्तान, कालिपाथर क्षेत्र में धड़ल्ले से क्वार्ज की आपूर्ति की जा रही है और बदले में झारखंड में यहां से कोयले कि आपूर्ति की जा रही है। सीधे शब्दों में कहें तो बंगाल से अवैध कोयले को लेकर नाव झारखंड जा रहे है, और वहां से क्वार्ज पत्थर लेकर पुनः बंगाल आ रहे है। प्रतिदिन यहां सुबह से शाम तक इसी तरह तस्करी का खेल चल रहा है। जहां क्वार्ट्ज सप्लाई निरंतर चालू रखने के लिए, बंगाल क्षेत्र में मैथन डैम के किनारे सैकड़ों टन क्वार्ट्ज की डिपो बन रखा गया है, जहां से बड़े पैमाने पर क्वार्ट्ज पत्थर को बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है। क्वार्ट्ज पत्थर का उपयोग स्टील कारखानों में बड़े पैमाने पर किया जाता है, और यही कारण है जिससे इसकी मांग अत्याधिक बनी रहती है। वहीं झारखंड में कोयले का कीमत अधिक होने से बंगाल से अवैध रूप से कोयले को कम कीमत में झारखंड भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह अवैध तस्करी के खेल किसी बड़े शख्स के छत्रछाया में चल रहा है। पत्थर तस्कर पुलिस की आंख में धूल झोककर अपनी तस्करी को भयमुक्त होकर अंजाम दे रहे है और क्षेत्र की पुलिस प्रशासन से लेकर बीएल एंड आरओ मूकदर्शक की भूमिका निभा रहे है।