तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सभा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत नीचू पाड़ा इलाके में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन एक सभा का आयोजन किया गया। जहां मंत्री मलय घटक, वार्ड के पार्षद उत्पल सिन्हा, अरुप मंडल, राजेश प्रसाद गौर घोष सहित तमाम स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश की जनता त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव चल रहे थे तब केंद्र ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों को बढ़ने नहीं दिया लेकिन जैसे ही विधानसभा चुनाव खत्म हो गए अब तकरीबन रोज पेट्रोल- डीजल, रसोई गैस सहित तमाम रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं। बेरोजगारी पिछले कई दशकों में सबसे ज्यादा हो गई है। लोगों के पास रोजगार नहीं है। राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में चुनिंदा पूंजी पतियों के हित की रक्षा के लिए बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश की जनता को ममता बनर्जी के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले जिसका लाभ पिछले 11 सालों से प्रदेश की जनता उठा रही है। उन्होंने कहा कि 2024 में ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री पद पर बिठाना है तो अब से लेकर हर चुनाव में टीएमसी को जीत हासिल करनी होगी। वही उत्पल सिन्हा ने भी केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की और लोगों से आने वाले लोकसभा उपचुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।