दुर्गापुर में चार बम बरामद, सालानपुर पाइपगन के साथ एक गिरफ्तार
दुर्गापुर । दुर्गापुर में एक बंद कारखाना में चार बम पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम स्क्वायड को बुलाया है। लाउदोहा में बम बरामद हुआ था। अब दुर्गापुर में बम मिला है। कोकोवेन थानान्तर्गत अंगदपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक बंद कारखाने में चार ताजा बम पाये गये। जिसके बाद पुलिस ने बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम स्काव्यड को बुलाया।
वहीं दूसरी ओर सालानपुर के रूपनारायणपुर फांड़ी ने नामोकेशिया इलाके में छिनतई के लिए घात लगाये बैठे जयंत सरकार को दबोचा है। पुलिस को उसके पास से एक पाइपगन एक कारतूस और बाइक मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जयंत सरकार नामोकेशिया रोड के छातिडंगाल के पास घात लगाये बैठा था। वह छिनतई या किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था।