आबकारी विभाग की ओर से की गई छापामारी में भारी मात्रा में शराब जब्त
कुल्टी । आबकारी विभाग के बराकर रेंज के प्रभारी अबु ताहेर के नेतृत्व में बराकर और आसनसोल रेंज के देनदुआ मोड़ और जेमारी के कई जगहों पर दबिश डाली गई। यह सभी इलाके सालानपुर और कुल्टी थाना के अन्तर्गत हैं। इस दबिश के दौरान एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया है। इस दौरान 55 बॉटल विदेशी शराब जिसका परिमाण 19.845 लीटर है। बीयर की 255 बोतलें जिसका परिमाण 142.35 लीटर है। वहीं 65 बोतलों में 39 लीटर देश शराब भी बरामद की गई।