बाराबनी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में रुपये बरामद
बाराबनी। बुधवार सुबह बाराबनी थाना से पनुरिया रनाकुरा घाट बांग्ला झारखंड बॉर्डर से एक टाटा इंडिका चार पहिया वाहन की तलाशी लेने पर बाराबनी थाना पुलिस ने करीब 17 लाख रुपये नकद बरामद किया। कार टाटा इंडिका गोड्डा झारखंड से कोलकाता आ रही थी। व्यक्ति रुपया लेकर कोलकाता से लोहे का विभिन्न सामान लाने जा रहा था। उनसे गहन भी पूछताछ की गई। चालक, एक मालिक, गोड्डा निवासी एमडी नसीम। उक्त उपचुनाव के लिए आसनसोल के 21 जगहों पर नाका चेक चल रहा हैं। जहां पुलिस और चुनाव आयोग की टीम हर समय तलाशी अभियान चला रही है। इससे पहले भी आसनसोल के अलग-अलग इलाकों से रुपया बरामद हुए थे। लेकिन अब तक पहली बार इतना पैसा वसूली हुआ है।