पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी काम करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई – विधान उपाध्याय
वर्ष 2024 में ममता बनर्जी को बनाना है देश का प्रधानमंत्री
आसनसोल । हाल ही में टीएमसी की तरफ से पश्चिम बर्दवान जिले में पार्टी के संगठन में भारी फेरबदल किया गया था। बुधवार को आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में पार्टी के नये पदाधिकारियों, विधायकों, टीएमसी के विभिन्न शाखा संगठनों के ब्लाक से लेकर जिला स्तर के नेताओं की एक बैठक हुई। इसके उपरांत पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय की अगुवाई मे एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जिसमें बिधान उपाध्याय, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजित घटक, निगम के 106 वार्डो के कन्वेनर वी शिवदासन दासु, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, महिला जिला अध्यक्ष मिनती हाजरा, रानीगंज टाउन प्रभारी रूपेश यादव सहित तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। इस मौके पर विधान उपाध्याय ने साफ कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में जिन लोगों ने टीएमसी में रहते हुए अन्तर्घात किया था। उनकी पहचान की जा रही है और बहुत जल्द उनके खिलाफ कार्यवाई कि जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी काम करने वालों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाराबनी में यह काम शुरू भी कर दिया गया है। वहीं विधान उपाध्याय ने कहा कि पार्टी के हर स्तर पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चाओं का दौर चलेगा जिससे आसनसोल नगर निगम चुनाव सहित आने वाले समय में जितने भी चुनाव होने वाले है उनमे टीएमसी को आशानुरुप नतीजे मिलें। वहीं अभिजित घटक ने कहा कि 29 तारीख को आईएनटीटीयूसी की जिला स्तरीय बैठक है जिसमे टीएमसी के श्रमिक संगठन को और बेहतर ढंग से चलाने कै लेकिन चर्चा की जाएगी। वहीं हरेराम सिंह ने भी कहा कि आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करने की दिशा मे हर संभव प्रयास कीया जाएगा और इसमे अन्तर्घात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।