रानीगंज में माकपा ने जमकर किया चुनाव प्रचार
रानीगंज । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। इससे पहले सभी सियासी दलों की तरफ से जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में वामफ्रंट माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी के समर्थन में वामफ्रंट के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने रानीगंज के सीआरसोल के गोलबारी मैदान से एक चुनावी रैली में शिरकत की। यहां मोहम्मद सलीम, उम्मीदवार पार्थ मुखर्जी, वंश गोपाल चौधरी, सुप्रिय राय, हेमंत प्रभाकर, गौरांग चटर्जी, सहित तमाम वाम फ्रंट कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। रैली के दौरान पारंपरिक साजों के साथ लैस होकर वामफ्रंट समर्थकों ने इस रैली में हिस्सा लिया। यह रैली गोलबारी मैदान से शुरू होकर शिशु बागान, मोड़ दाल पट्टी, इतवारी मोड़, थाना मोड होते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन पर आकर खत्म हुई। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मोहम्मद सलीम ने कहा कि इस तरह से पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। इसके खिलाफ आज पूरे देश में वामफ्रंट की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल जैसे औद्योगिक क्षेत्र का विकास अगर करना है तो वामफ्रंट मनोनीत माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी को संसद में भेजना बहुत जरूरी है।