पूर्व बर्दवान में दर्दनाक दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच की मौत
बर्दवान । पूर्व बर्दवान में हुए दर्दनाक दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना सोमवार सुबह बर्दवान थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार झिंगुटी मोड़ के पास डंपर एक टोटो से टकरा गया। टोटो हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। टोटो चालक की भी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। डंपर के चालक और खलासी फरार हो गया है। पुलिस पांचों शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी। इस घटना को लेकर इलाके में मातम छा गया।