आसनसोल में कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजित पोइतन्डी ने टोटो से किया चुनाव प्रचार
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पुईतुंडी ने सोमवार आसनसोल नगर निगम के 42, 44, 45, 85, 86 एवं 41 नंबर वार्ड इलाकों में महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए टोटो में सवार होकर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व पार्षद अशोक राय, कांग्रेस नेता शाह आलम सहित तमाम कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जिस तरह से दिन-पर-दिन पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। उसे देखते हुए आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार को एक मजबूत संदेश देना है तो आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना जरूरी है।