बर्नपुर में लगाया गया नगर निगम की तरफ से वैक्सीन शिविर, भाजपा विधायक ने निगम प्रशासक को बांधी राखी
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के सात नंबर बोरो की तरफ से बर्नपुर के संप्रीती हाल में एक वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जहां इस क्षेत्र के करीब ढाई सौ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि हाल ही में आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्नि मित्रा पाल ने निगम कार्यालय में उनको एक ज्ञापन सौंपा था जिसके जरिए उन्होंने इस क्षेत्र मे कई लोगों को वैक्सीन न मिलने की बात कही थी। उस समय ही उन्होंने विधायक को उन लोगों की सूची देने की बात कही थी जिनको वैक्सीन नहीं लगा था। इसके साथ ही तृणमूल युवा कांग्रेस
की प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष ने भी उनसे ऐसे कुछ लोगों के बारे कहा था जिनको वैक्सीन नहीं मिली थी। उन्होंने भी कुछ लोगों के नाम दिए थे। आज उन्ही लोगों को वैक्सीन लगाई गई । अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम किसी को भी बिना वैक्सीन के नहीं रखेगा सबको वैक्सीन लगाई जाएगी। बशर्ते केंद्र से वैक्सीन की आपूर्ति होती रहे। वहीं शिविर में पंहुची अग्निमित्रा पाल ने इस शिविर के आयोजन के लिए आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चैटर्जी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने शिविर के इंतजामो पर खुशी जाहिर की। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी आसनसोल नगर निगम को अपने कार्यो में और तेजी लाने की जरुरत है क्योंकि उनके पास कई स्थानों से लोग आते हैं जिनको सड़क की समस्या है या फिर पानी या निकासी व्यवस्था की समस्या । उन्होंने आशा जताई कि आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चैटर्जी इन समस्याओं को दुर करने की दिशा में सार्थक कदम उठायेंगे। वहीं अग्निमित्रा पाल ने अमरनाथ चैटर्जी को राखी बांध कर राजनीति से हटकर भातृ प्रेम को प्रकट की। इसे देखकर सभी प्रसन्न हुए।