एक दशक पहले जो भारत में होता था अब वह पाकिस्तान में हो रहा है – सुरेन जालान
आसनसोल । बोंए पेड़ बबूल का तो आम कहां से पाए।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को हुई। श्रीनगर में 370 धारा के हटने के बाद लोकतंत्र में आस्था रखने वाले एवं भारत के संविधान को सम्मान देने वालों ने रिकार्ड तोड मतदान करके यह साबित कर दिया है। आज की मौजूदा सरकार सच्ची एवं राष्ट्र के प्रति ईमानदार है। उक्त बातें राष्ट्र प्रेमी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि इसकी मुख्य वजह है पूर्ण बहुमत एवं उद्देश्य की नैतिकता पर अच्छा बुरा सोचना। इस बार के चुनाव में वोट बैंक का सहारा लेना पड़ा। इसकी मजबूरी यह है कि भारत के ज्यादातर इंडिया गठबंधन के लोगों द्वारा भय की एवं जातिगत राजनीति करना। संविधान के नाम पर कुछ वर्ग को भय दिखाकर अपनी पुरानी राजनीतिक करना। उनका एक ही लक्ष्य है कि कैसे देश को अस्थिर करे। यह हमारे उभरते हुए राष्ट्र को क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। भारत में 70 फीसदी चुनाव हो चुके हैं। बाकी 30 फीसदी हिंदी पट्टी में चुनाव होना अभी बाकी है।
सभी मतदाताओं से यह अपील है जो तीन चरण के चुनाव अभी बाकी हैं। उसमें अपना मतदान देशहित के लिए करें। देश एवं राष्ट्र को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाये। मुफ्त की बिजली पानी एवं बेरोजगारी भत्ता को अपनी नैतिकता न समझें। राष्ट्र मजबूत रहेगा तो वह स्वयं आपको सम्मान के साथ बिजली, पानी, शिक्षा एवं रोजगार प्रदान करेगा। इन सभी के आगे आपको मुफ्त लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि आप स्वयं में आत्मनिर्भर हो जाएंगे। देश एवं राष्ट्र की सुरक्षा आपके हाथों में है।