गारुई नदी की साफ साफाई और राशन व्यवस्था को ठीक करने की मांग को लेकर जिला शासक को ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नार्थ ब्लाक कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी की तरफ से पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय के सामने रेलपार की सबसे बड़ी समस्या को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसके जरिए जिला शासक से गारूई नदी की साफ सफाई और राशन व्यवस्था में बरती जाने वाली लापरवाही के खिलाफ आवाज बुलंद की गयी। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शाह आलम ने कहा कि ज्ञापन के जरिए वह पश्चिम बर्दवान जिला शासक से
यह मांग करना चाहते हैं कि रेलपार के गारुई नदी की नियमित साफ सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि नदी की साफ सफाई न होने से शिल्पांचल में तीन चार घंटो की बारीश में ही आधा आसनसोल डुब जाता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार प्रशासन से कांग्रेस की तरफ से इस बाबत गुहार लगाई गई है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो
आखिरकार उन्होंने जिला शासक को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया। उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया कि वह रेलपार से वोट तो लेते हैं, मंत्री भी बनते हैं लेकिन रेलपार के लोगों की बुनियादी ज़रूरतो का भी ध्यान नहीं रखते।उन्होंने कहा कि अगर आज के ज्ञापन के बाद भी गारुई नदी की साफ सफाई नहीं की गई तो आने वाले समय में कांग्रेस की तरफ से आसनसोल नगर निगम के सामने आमरण अनशन करेंगे। इस मौके पर प्रसेनजित पोइतन्डी, शशि दुबे, अशोक राय, शाह आलम, मो. साकिब, सोमनाथ राय, फिरोज खान, जिनत परवीन सहित अन्य उपस्थित थे।