प्रचंड गर्मी को देखते हुए आपके अपने संस्था की ओर से राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया
आसनसोल। मार्च का महीना आते ही इस साल प्रचंड गर्मी पड़ने लगी। अप्रैल महीने की शुरुआत में ही लोगों की परेशानी बढ़ा दिया है। सड़कों पर निकलने वाले लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। चिलचिलाती धूप से गला सूख रहा है। ऐसे में राह चलते लोगों की मुश्किलों के समाधान के लिए आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान मंदिर के पास आपके अपने सामाजिक संस्था की तरह इस साल भी ठंडा शरबत पिलाने का कार्य शुरू किया गया। गुरुवार महावीर स्थान मंदिर के समीप राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विनोद बर्नवाल, मनोज मुकीम, आयुष दारूवाला, अंकित डालमिया, रवि सिंह, पंकज अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।