भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने आसनसोल में पहली बार किया मतदान
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव मंगलवार की सुबह 7 बजे से शांतिपूर्वक शुरू हुई। सुबह से ही विभिन्न बूथों पर मतदाता जुटने लगे और इस प्रचंड गर्मी में धूप से बचने के लिए सुबह सुबह वोट देने निकले। वहीं भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने आसनसोल में पहली बार वोट दी। वोट देने के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि आसनसोल के कल्याणपुर से शिकायत आ रही है कि वहां पर राज्य पुलिस बुथ के अंदर है जो की पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वहीं जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि राज्य पुलिस के एक अधिकारी जो कि खुद को सेक्टर ऑफिसर बता रहे हैं वह बुथ के सामने हैं। इस पर उन्होंने कहा कि उनके पास भी इस तरह की खबरें आ रही हैं और वह इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी।