मंत्री मलय घटक ने किया अपना मतदान, केंद्रीय बल पर लगाए गंभीर आरोप
आसनसोल । राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक आज सुबह साढ़े नौ बजे आपकर गार्डन में अपने आवास से निकलकर चेलीडंगाल फ्री प्राइमरी स्कूल में मतदान करने पहुंचे। जब वह मतदान करने केंद्र के अंदर जा रहे थे तब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बहस हुई। इसके उपरांत मतदान करके जब मलय घटक बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों के सामने केंद्रीय सुरक्षा बलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल और चुनाव पर्यवेक्षक सभी भाजपा के पक्ष में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ कई गाड़ियों में सवार होकर आसनसोल लोकसभा केंद्र जगह-जगह जा रही है और अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इसे रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से इस बाबत शिकायत की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा कि इस बार जनता टीएमसी के साथ है और शत्रुघ्न सिन्हा की जीत पक्की है।