आसनसोल नगर निगम के 15 नंबर वार्ड के एक कचरा गोदाम में लगी आग इलाके में अफरा-तफरी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 15 नंबर वार्ड अंतर्गत मोजूड़ी गांव स्थित एक कचरा गोदाम में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय बाशिंदों ने आनन-फानन में दमकल और नॉर्थ थाना को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की तरफ से एक गाड़ी और नार्थ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जल्दी आग पर काबू पा लिया गया। इस संदर्भ में कचरा गोदाम के मालिक मोहम्मद सलीम का कहना है कि यहां प्लास्टिक आदि कचरे को जमा करके रखा जाता है। आग कैसे लगी इसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनको कितना नुकसान हुआ है। इसके बारे में भी कोई अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। वहीं मौके पर 15 नंबर वार्ड के पार्षद श्याम सोरेन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि गर्मी काफी पढ़ रही है। इसलिए आग लगी होगी। उन्होंने इस बात की संभावना से इनकार किया कि किसी ने आग लगाई होगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही दमकल को खबर दी गई तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।