आसनसोल की जीत दिल्ली तक ममता बनर्जी को पहुंचाएगी – शत्रुघ्न सिन्हा
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में अब जबकि यह निश्चित हो गया है कि टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा 3 लाख 543 वोट से जीत हो चुकी है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा बेहद खुश हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने इस जीत को ममता बनर्जी, टीएमसी कार्यकर्ताओं की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि जो कि इस बार आसनसोल में निष्पक्ष चुनाव हुआ है। यही वजह है कि टीएमसी को इतने बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है।
उन्होंने कहा कि कई बार भाजपा द्वारा ईवीएम में गड़बरी करके जीत हासिल की गई थी। लेकिन इस बार ऐसा करने में नाकाम रहे और यही वजह है कि टीएमसी जीतने में सफल रहे। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस उपचुनाव के नतीजे सिर्फ आसनसोल तक सीमित नहीं रहेंगे। वर्ष 2024 के आम चुनाव में भी इसका खासा असर पड़ेगा। आसनसोल की जनता की जीत के तर्ज पर चलते हुए पूरे देश की जनता ममता बनर्जी को ही प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनको जितना परिश्रम, जितनी मेहनत करनी होगी। वह करेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह ममता बनर्जी को हिंदी बहुल क्षेत्रों जैसे बिहार आदि राज्यों में भी ले जाएंगे। ताकि वहां भी टीएमसी का जनाधार बढ़े।