रेलवे स्कूल के बच्चों के अभिभावकों ने मेयर से गुहार लगाई की स्कूल बंद न किए जाए
आसनसोल । बीते दिनों रेलवे की तरफ से ईस्टर्न रेलवे के तहत आने वाले स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया गया था। इस वजह से आसनसोल के ईस्टर्न रेलवे के कई स्कूलों पर गाज गिरने की आशंका बन गई है। रेलवे की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया था कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को अन्य स्कूलों में भर्ती कराने की व्यवस्था करें। इसके खिलाफ अभिभावक खासे नाराज है। गुरुवार को इन अभिभावकों ने आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाकात की और इस मामले में उनकी मदद मांगी। उन्होंने कहा कि वह काफी गरीब तबके से आते हैं और अगर इस तरह से उनके बच्चों के स्कूलों को बंद कर दिया जाए तो कहां जाएंगे उनके बच्चे कहां शिक्षा ग्रहण करेंगे। उन्होंने मेयर से गुहार लगाई कि इस दिशा में वह कोई ठोस कदम उठाए। जिससे रेलवे प्रबंधन को अपना फैसला वापस लेना पड़े। इनका कहना है कि अगर राज्य सरकार इन स्कूलों को चलाने की जिम्मेदारी ले ले तो बहुत अच्छा हो। मेयर बिधान उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि इनके इस संघर्ष में वह अभिभावकों के साथ है। उन्होंने कहा की स्कूलों को बंद करने का फैसला रेलवे द्वारा लिया गया है। लेकिन इस फैसले को रद्द करने की कोशिश में वह अभिभावकों का पूरा साथ देंगे। वहीं राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों पर चलाए जाने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि इस पर फिलहाल कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया है। इसको लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा। मेयर से मिलने के बाद जब अभिभावक ने कहा कि वह नहीं चाहते कि यह स्कूल बंद हो क्योंकि अगर यह स्कूल बंद हो गए तो उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा। वही छोटे-छोटे बच्चों ने भी कैमरे के सामने स्कूल बंद न करने की गुहार लगाई। दूसरी तरफ मेयर ने कहा कि उन्होंने अभिभावकों की बात सुनी और रेलवे प्रबंधन से इस संदर्भ में संपर्क करेंगे।कोशिश करेंगे कि इन स्कूलों को बंद न करना पड़े।