जनजागरूकता जनहित और मानवाधिकार संरक्षण हेतु बैठक
रानीगंज । डॉ. डीके साव चेयरमैन डिफेंडर्स ऑफ इंटरनेशनल ह्यूमन राइट कॉउंसिल के तरफ से एडमिन ऑफिस में रविवार को जनजागरूकता जनहित और मानवाधिकार संरक्षण हेतु बैठक रखी गई थी जो की सफलता पुर्वक संम्पन हुई I डीआईएचआरसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डीके साव ने कहा कि मानव द्वारा ही मानव पर मानवाधिकार का उलंघन करने से नहीं कतराते। भारत में दिन प्रतिदिन क़त्ल अपहरण, बलात्कार और भ्रष्टाचार जैसी व्याधिया उत्पन्न होती जा रही है, कुछ सरकारी मुलाजिम के अलावा खुलेआम अपराध पर मौन धारण किये बैठे है। सभी मिल कर एक सूत्र मे बंधे और हरएक घरों मे मानवाधिकार की जानकारी हो सके जिससे अपने अधिकार को पहचान व मांग कर सके की नारा गूंज उठे। साथ ही साथ नये सदस्यों को डीआईएचआरसी की परिचय पत्र सपथग्रहण करवा कर दिया गया।