बाबुल सुप्रियो के शपथ ग्रहण पर चैताली तिवारी ने किया कटाक्ष
आसनसोल । बालीगंज के नवनिर्वाचित विधायक बाबुल सुप्रियो ने बुधवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद आसनसोल नगर निगम की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने एक ट्वीट किया और बाबुल सुप्रियो के शपथ ग्रहण पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा की विधायक का शपथ ग्रहण तो हो गया। लेकिन आसनसोल नगर निगम के दो उपमेयर और एमएमआईसी का शपथ ग्रहण कब होगा। आपको बता दें कि पिछले कई सप्ताह से चैताली तिवारी आसनसोल में उपमेयर और एमएमआईसी बोर्ड गठन को लेकर मुखर है। उन्होंने मेयर बिधान उपाध्याय को एक लीगल नोटिस भी थमाया है जिसमें कहा गया था कि अगर जल्दी एमएमआईसी बोर्ड का गठन नहीं किया गया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाने पर मजबूर होंगी।