बराकर मुस्लिम अपर प्राइमरी स्कूल परिसर में गोफ, दहशत
कुल्टी । निगम के बराकर के 67 नंबर वार्ड स्थित आड़ा डंगाल मुस्लिम अपर प्राइमरी स्कूल परिसर में गोफ होने से लोगों में दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को स्कूल प्रागण में धंसान के कारण एक बड़ा गोफ हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग घटना स्थल पहुच गए और तत्काल बराकर पुलिस और स्थानीय पार्षद टुम्पा चौधरी को सूचना दिया। पार्षद के प्रतिनिधि राजा चौधरी ने इस घटना की सूचना नगरनिगम को दी। नगरनिगम के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर गोफ को चारों और से घेर दिया। पुलिस द्वारा बीसीसीएल के एरिया 12 के अधिकारियों को गोफ होने की सूचना दी गई। स्कूल के प्रधान अध्यापक मुहम्द नसीम अंसारी ने घटना की सूचना शिक्षा विभाग के कुल्टी सर्कल के ईस्पेक्टर को देने की बात कही। उन्होंने बताया जबतक बीसीसीएल धंसान वाली जगह पर बालू भराई नहीं करता तबतक स्कूल चलाना मुश्किल होगा। यही वजह है कि तत्काल स्कूल को बंद कर दिया गया है। धंसान लगभग 10 फुट चौड़ा और 20 फिट गहरा है। स्थानीय निवासी मुहम्द सजाद अंसारी ने बताया कि इस घटना के पहले भी दो बार और स्कूल प्रागण में धंसान हो चुका है। उन्होने बताया कि स्कूल में छोटे छोटे बच्चे पढ़ते है और हर समय धंसान का आतंक रहता है। लेकीन अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। आपको बता दें कि बराकर का पुरा इलाका बीसीसीएल का है और पूर्व में ही इसे असुरक्षित धंसान क्षेत्र घोषित किया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार बैगुनिया कोलयरी के अंडर ग्राउंड खदान में कोयला निकालने के बाद सही तरीके से बालू भराई न करने का आरोप लगाया गया है। फाड़ी रोड के निकट कई बार धंसान होने के कारण यातायात 15 दिनों के लिए बन्द किया गया था और बीसीसीएल की ओर से धंसान को बालू और पानी से भराई करने के बाद खान सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच करने के बाद यातायात चालू करने दिया था । विदित हो कि स्कूल में लगभग 250 बचे पढ़ते है ।