आसनसोल चेम्बर चुनाव को लेकर एक पैनल तैयार
आसनसोल । आगामी 2 जून को होने वाले आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव होगा। इसके लिए शम्भु नाथ झा एवं ओम बागड़िया के नेतृत्व में 31 सदस्यों का एक चुनावी पैनल बनाया गया। आसनसोल के एक होटल में बैठक कर शंभु नाथ झा एवं ओम बागड़िया के नेतृत्व में 31 सदस्यों का एक चुनावी पेनल बनाया गया। शंभू झा का दावा है कि इसमें अनुभवी के साथ साथ युवाओं को सम्मिलित किया गया है। उन दोनों में कौन अध्यक्ष और कौन सचिव पद पर चुनाव लड़ेगा। इस पर किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया । लेकिन यह तय है कि शंभु नाथ झा एवं ओम प्रकाश बागड़िया में ही कोई अध्यक्ष एवं कोई सचिव का प्रत्याशी होगा । वहीं पैनल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनय शर्मा और मुकेश तोदी, संयुक्त सचिव सुनीत दास और राजू अग्रवाल के नामों की घोषणा।की गई है। वहीं अलोक धर को कोषाध्यक्ष तथा अशोक अग्रवाल को संयुक्त कोषाध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई है। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए बिनोद केडिया, दिनेश पोद्दार, सुदीप अग्रवाल, ऋत्विक घटक, बिजय माखरिया, धर्मबीर प्रसाद, शंकर चटर्जी रिजू, पंकज अग्रवाल, मनीष बगड़िया, राकेश बंसल, कंचन सेन, अमर प्रसाद, शंकर शर्मा, आनंद पारीक, जिग्नेश पटेल, अभय कुमार बर्णवाल, हर्ष खंडेलवाल, संतोष दत्ता और अभिक संथालिया प्रत्याशी होंगे। वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि दूसरी ओर सचिन राय, गौरी शंकर अग्रवाल, बिनोद गुप्ता की ओर से भी पैनल की तैयारी की जा रही है। बहुत जल्द पैनल की घोषणा की जाएगी।