आसनसोल के अभिनव ने पूरे विश्व में राइफल शूटिंग में आसनसोल का नाम किया रौशन
आसनसोल । जर्मनी में चल रहे जूनियर वर्ल्ड कप में जीतकर सिल्वर मेडल पाकर आसनसोल का मान
बढ़ाया। आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव ने इस बार फिर अपनी प्रतिभा से दुनिया में आसनसोल का नाम रौशन किया। अभिनव साव के पिता रूपेश साव की जर्मनी में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। महज 14 साल की उम्र में ऐसा अभिनव ने इतिहास रच दिया है। उसके इस प्रदर्शन से शिल्पांचलवासियों में खुशी का माहौल है। अभिनव साव ने जूनियन विश्व के 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में मंगलवार को जगह बनाई थी। बुधवार को उसने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने बताया कि बेटा के साथ जर्मनी में वहां मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि पहले अप्रैल में ही अभिनव ने नेशनल स्काव्यड में दस शूटरों में जगह बनाई थी। अभिनव साव के इस उपलब्धि को लेकर सभी ने उसे धन्यवाद दिया। उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना किया। विश्व में पहला स्थान के लिए कामना किया।