चिकित्सक के घर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी समेत गहने एंव स्कूटर चोरी
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के बनजेमिहारी कोलियरी में चोरों ने एक बंद पड़े चिकित्सक के घर को निशाना बनाते हुए हजारों के नगदी समेत सोने, चांदी के गहने एंव स्कूटर पर किया हाथ साफ। जब घर के मालिक तनिक प्रसाद चौहान गांव से एक महीने बाद अपने घर पहुंचा, उन्होंने ने घर का ताला टूटा देख अचम्भे में पड़ गये। घर में प्रवेश करने पर उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है और स्कूटर समेत गहने एंव नगद रुपये चोरी हो गये है। उन्होंने तत्काल सालानपुर पुलिस को जानकारी दी। मामले की सूचना पाकर सालानपुर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। आसपास के लोगों से पूछ-ताछ की। घर के मालिक स्थानीय चिकित्सक तनिक प्रसाद चौहान ने बताया कि घर में एक महीनों से कोई नहीं था। परिवार के सभी सदस्य बिहार अपने गांव गये थे। विगत मंगलवार उनके घर के पास के पड़ोसी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा है, बुधवार वह घर पहुंचे तो उन्होंने ने देखा घर का ताला टूटा है और घर का समान बिखरा हुआ है। उन्होंने ने बताया कि घर से एक स्कूटर, बक्से में रखा तीस हजार नगद कैश, 60 हजार रुपये के सोना, चांदी का गहनों समेत घर मे रखा बर्तन चोरी हुआ है। जिसकी शिकायत सालानपुर थाना में दर्ज कराया गया है।