एक पीपल के पेड़ पर फंसा एक बाज काफी जद्दोजहद के बाद बचाया गया
आसनसोल । गुरूवार को आसनसोल अदालत के पास एक पीपल के पेड़ पर लागभग 40-45 फीट उपर एक बाज पतंग उड़ाने के मांझे में फंसा हुआ था। उसे बचाने को लेकर काफी कोशिश किया गया। इसे देखकर आसनसोल अदालत के वरिष्ठ वकीलों अन्य कलर्क सहित स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश किया। पेड़ पर चढ़कर उसे बचाने की बहुत कोशिश की गई। लेकिन असफल रहे। इसके उपरांत आसनसोल साउथ पीपी को फोन किया गया। वहीं दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। उसे बचाने की कोशिश की लेकिन बचाने में सफल नहीं रहे। आखिरकार साउथ पीपी के अधिकारी द्वारा बिजली विभाग को खबर दी गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने आकर किसी तरह उस मांजे से निकाला। आसनसोल अदालत के एक वकील सौभिक पाल ने बताया कि अब वह बाज स्वस्थ्य है। उसके बाद सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी पहुंचकर उसे अपने कब्जे में कर चिकित्सा के लिए ले गए।