रवि शंकर जी के 66वां जयंती के उपलक्ष में रक्तदान, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं किया गया पौधारोपण
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के काजोड़ा स्थित श्रीश्री रविशंकर जी के आश्रम में रवि शंकर जी के 66वां जयंती के उपलक्ष में रक्तदान, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती उपस्थित थे। इसके अलावा स्वास्थ जांच करने के लिए आसनसोल के चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ. सुदीप बनर्जी, श्रीश्री रविशंकर जी की संस्था के पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम अपैक्स सुमित बनर्जी, सदस्य श्याम जायसवाल, जीवन राय, विकास खैतान, कौशल सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर आश्रम प्रांगण में
विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के द्वारा पौधारोपण किया गया एवं 50 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराया। इसके अलावा 30 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है। श्रीश्री रवि शंकर जी का जन्मदिन है और इस जन्मदिन के मौके पर इस कार्यक्रम में वह उपस्थित होकर अपने आप को गर्भ महसूस कर रहा हूं। इसके लिए वह आकर संचालकों बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज के दिन तीन तरह के समाज मूलक कार्य किए जा रहे हैं। रक्तदान जैसे महान कार्य, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पौथारोपण का कार्यक्रम। इन कार्यों से समाज के लोगों की मदद साथ-साथ पर्यावरण स्वच्छ करने का कार्यक्रम किया गया। इस विषय में श्रीश्री रविशंकर जी के आश्रम के पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के
अपेक्स सुमित बनर्जी ने कहा कि गुरु जी का जन्म महाउत्सव मनाया गया गुरु जी कहते हैं कि विश्व के सभी प्राणी खुश रहे एवं अपने आसपास के सभी लोगों को खुश रखे। तब जाकर पूरे विश्व में शांति एवं खुशहाल का माहौल बनेगा। बहुत ही मुश्किल से मनुष्य जीवन मिलता है। इस कारण मनुष्य का एक दूसरे मनुष्य से एवं पर्यावरण के सभी प्राणी से स्नेह और प्यार रखना बहुत जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष गुरु जी के जन्मदिन के उपलक्ष में पूरे विश्व में समाज एवं समाज के लोगों के लिए हित का कार्य किया जाता है।