रानीगंज में अज्ञात अधेड़ का सड़ा गला शव बरामद
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 35 में जंगल के बीचो बीच रोनाई गोरिया तालाब के पास एक परित्यक्त चाणक में एक अधेड़ का सड़ा गला शव बरामद किया गया। सुबह तालाब में शौच करने आए लोगों को बदबू का एहसास हुआ। जब उन्होंने खोजबीन की तो एक अधेड़ का शव परित्यक्त चाणक्य के पानी में पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना वार्ड के वार्ड अध्यक्ष नजीबुल खान को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इलाके के लोगों ने कहा कि यह किसी स्थानीय व्यक्ति का शव नहीं है, उन्हें लगता है कि वह व्यक्ति शराब के नशे में जंगल से घिरे जलाशय में गिर गया होगा।