पांडवेश्वर में भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर थाना अंतर्गत डालूरबान्ध इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस अवैध कारोबार में संलिप्त दो लोगों को हिरासत में लिया है। शुक्रवार की रात पांडवेश्वर थाना की पुलिस ने डालूरबान्ध इलाके स्थित एक ईसीएल की आवास में छापामारी की। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो उस घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद की गई। पुलिस ने मकान में मौजूद कमल सरकार और बापी रुइदास को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस गांजा समेत आरोपितों को थाना ले गयी। पुलिस ने बताया कि कुल 40 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद की गयी है। दोनों आरोपितो को शनिवार की सुबह दुर्गापुर अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपितो की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया। रिमांड की अवधि में पुलिस यह मालूम करने की कोशिश करेगी कि इलाके में इतनी भारी मात्रा में गांजा कहां से आया एवं नशा खुरानी के इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है।